मौजूदा सरकार सिर्फ ‘मन की बात’ करती है लेकिन ‘जन की बात’ नहीं सुनती है : शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार ‘प्रभावी’ होती तो सीबीआई में शीर्ष स्तर पर रिश्वतखोरी के आरोप नहीं लगते. पवार ने कहा पीएम इस मामले पर चुप है, उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए. पवार ने राफेल विमान सौदे को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और मामले की जांच संसद की संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की.
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा और एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच खींचतान चल रही है. अस्थाना की अगुवाई वाले विशेष जांच दल के पुलिस उपाधीक्षक की गिरफ्तारी से यह खींचतान और गहरा गई है. पवार ने एक निजी समाचार चैनल ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब में यह बात कही.

More videos

See All