सीएम रघुवर ने दिलाया भरोसा, बनी रहेगी सम्मेद शिखर पारसनाथ की पवित्रता

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंधी ने कहा है कि सम्मेद शिखर पारसनाथ की पवित्रता किसी भी स्तर पर प्रभावित नहीं होगी। जहां तक हैलीपैड और सीआरपीएफ कैंप की बात है तो इसका ताल्लुकात सिर्फ और सिर्फ सुरक्षा से है। संबंधित क्षेत्र के पर्यटकीय विकास का यह कतई मतलब नहीं कि वहां पांच सितारा होटल बनेंगे अथवा पहाड़ों व अन्य प्राकृतिक संपदाओं से छेड़छाड़ होगी। ऐसा कुछ भी नहीं होगा, जिससे कि जैन धर्मावलंबियों की भावना आहत हो। मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात के बाद डॉ. कुमार और सिंधी सोमवार को झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री और सदस्य ने कहा कि सम्मेद शिखर के विकास को लेकर देश स्तर पर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही थे। पर्यटकीय विकास की बात को गलत तरीके से परोसा जा रहा था, जिससे लोग गुमराह हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को ही पूरे देश के जैन धर्मावलंबियों के शिष्टमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। सीएम ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया है कि पारसनाथ की पवित्रता कल भी अक्षुण्ण थी, आज भी है और कल भी बरकरार रहेगी। यह झारखंड की धरोहर है, जैन धर्म के 24 तीर्थकरों में से 20 ने यहां निर्वाण प्राप्त किया है, सरकार इस विरासत को संवारेगी, संजोने का काम करेगी, स्थानीय सहभागिता से इसका विकास करेगी।

More videos

See All