सुषमा ने नमो ऐप के जरिए दिया 1000 रुपए का चंदा

विदेश मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने‘नरेन्द्र मोदी ऐप’के माध्यम से एक हजार रुपए का चंदा आज पार्टी कोष में दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील की कि ने राजनीति में पारदर्शिता लाने वाले के वास्ते इस अवसर का लाभ उठाएं।

स्वराज ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, "मैंने एक हजार रुपए का चंदा दिया है। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों से अनुरोध करूंगी कि सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस पद्धति को अपनाया जा सकता है।"  

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता की जरूरत है। इसके महत्व को समझते हुए कोई भी व्यक्ति चंदे के रूप में पचास रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की छोटी राशि नरेन्द्र मोदी ऐप में जमा करा सकता है। एक हजार रुपए से अधिक की राशि इसमें स्वीकार नहीं की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक ऐप में गत माह छोटी चंदा राशि जमा कराने की सुविधा आरंभ की गई है।

More videos

See All