अमृतसर रेल हादसे से प्रभावित लोगों को यूपी सरकार देगी हर सम्भव मदद: योगी

 उत्तर प्रदेश सरकार ने अमृतसर रेल हादसे में प्रदेश के प्रभावित व्यक्तियों व उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृतसर, पंजाब में विजयादशमी के दिन हुए रेल हादसे में मृतक तथा घायलों व गुमशुदा व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को सहायता पहुंचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
अमृतसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में अब तक उत्तर प्रदेश से 10 व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजाब सरकार के अधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है, जिससे मृतकों के शव को उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क पहुंचाया जा सके। इसके साथ ही घायल व्यक्तियों का पंजाब सरकार द्वारा नि:शुल्क इलाज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का अगर कोई व्यक्ति इस हादसे के बाद से लापता है तो उनके परिजन राहत आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए राहत आयुक्त कार्यालय -0522-2237515, आपदा प्रबंध प्राधिकरण, उप्र 0522-2306882, टीपी गुप्ता, परियोजना प्रबंधक-9415445038 तथा हिमांशु, अपर आयुक्त अमृतसर-09501200927 से सम्पर्क कर सकते हैं।

More videos

See All