अमृतसर हादसा: सिद्धू दंपति के बचाव में आए जाखड़

अमृतसर रेल हादसे में मारे गए 60 से भी ज्यादा लोगों की अस्थियां अभी ठंडी भी नहीं हुईं, कि इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही राजनीति यथावत जारी है, जिसके चलते कांग्रेसी सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ सोमवार को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू तथा उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू के बचाव में खुलकर सामने आ गए।

होली सिटी स्थित सिद्धू निवास पर आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान जाखड़ ने कहा कि इस दुखद हादसे की गंभीरता से जांच की जानी जरूरी है, लेकिन रेलवे के चेयरमैन इसमें बिना जांच शुरू करवाए हादसे को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब देने की बजाय उलटा कई प्रकार के सवाल खड़े कर गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से रेलवे के चेयरमैन ने मात्र 6 घंटे में ही रेल विभाग तथा डी.एम.यू. के चालक को क्लीन चिट दी है, उससे यही लगता है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर रेल मंत्रालय या तो असली दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहा है या फिर किसी साजिश के तहत सिद्धू दम्पति को बिना वजह इस मामले में लपेटना चाह रहा है।

More videos

See All