सिंधिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ EC में शिकायत

जिले के एडवोकेट अवधेश तोमर ने कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरपर्सन ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। जिससे उनकी मुश्किले बढ़ सकती हैं। शिकायत में उन्होंने कहा है कि, सिंधिया उद्भव संस्था के द्वारा इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल ग्वालियर के चेयरपर्सन हैं जबकि, इस संस्था द्वारा कार्यक्रम करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से कोई अनुमति नहीं ली गई है। इसलिए इस कार्यक्रम को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए।
दरअसल, ग्वालियर में 20 से 24 अक्टूबर तक इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 6 देशों के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्य और प्रदेश के आंधिकांश जिलों के बच्चे शामिल हो रहे है। इस फेस्टिवल को ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव डॉ केशव पांडे आयोजित कर रहे है। 

More videos

See All