सबरीमाला: चार नवंबर तक के लिए मंदिर हुआ बंद, एक भी महिला नहीं कर पाई दर्शन

सबरीमाला मंदिर सोमवार की रात बंद कर दिया गया। हालात वही रहे जैसे पहले थे। रजस्वला आयु वर्ग की कोई भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के मुताबिक 10 साल 50 साल की उम्र तक की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया था। महिलाओं ने इस दौरान कई बार प्रवेश करने की कोशिश भी की लेकिन वह नाकाम रहीं।
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट भी मंदिर पर फैसले से जुड़ी समीक्षा याचिका पर आज फैसला करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि वह केरल के सबरीमला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किये जाने की तारीख पर मंगलवार को निर्णय करेगा। पीठ ने कहा था, 'हम जानते हैं कि 19 पुनर्विचार याचिकाएं लंबित हैं। हम कल तक फैसला करेंगे।'

More videos

See All