जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आपस में ही भिड़े, बीजेपी कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस चुनावी समय में प्रदेश के हर कोने में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, इस दौरान वे 21 अक्टूबर को इंदौर की यात्रा पर थे, जहां उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस बीच उनके द्वारा एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसों की बारिश की गई। इस गृहयुद्ध में कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दिन 21 अक्टूबर को जनआशीर्वाद यात्रा लेकर इंदौर पहुंचे थे। इस बीच जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। शिवराज की यह जनआशीर्वाद यात्रा इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी। क्षेत्र क्रमांक 3 से विधायक उषा ठाकुर के की विधानसभा में शिवराज का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, जो आपस में ही भिड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उषा ठाकुर यात्रा से संबंधित बात कह रही थीं, उसी दौरान एक अन्य कार्यकर्ता दूसरे नेता की तख्ती लेकर पहुंच गया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर विवाद हुआ और मारपीट हुई।

More videos

See All