इंदौर में सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भिड़ गए भाजपाई, चले लात-घूंसे

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा विधायक उषा ठाकुर के मंच के पास भाजपाई आपस में भिड़ गए और इनके बीच जमकर लात घूंसे चले। विधायक उषा ठाकुर माइक पर कार्यकर्ताओं को समझाती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। नेता और कार्यकर्ताओं में ऐसी भिड़ंत हुई कि इन्होंने जमकर एक दूसरे की धुनाई की। शिवराज सिंह इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा निकाल जनता के बीच अपने काम का हिसाब दे रहे हैं।

इसी दौरान जब वह इंदौर पहुंचे तो विधायक ऊषा ठाकुर के मंच के पास भाजपा नेता-कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ पड़े जिससे यहां खासी अफरातफरी मच गई। बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी। मध्यप्रदेश में इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। भाजपा 15 साल से सत्ता पर काबिज है और इस बार वोटरों में उसके प्रति नाराजगी देखी जा रही है। सीएम शिवराज सिंह से सामने सत्ता बचाए रखने की चुनौती है।

More videos

See All