सबरीमाला विवाद: विरोध के बाद 52 वर्षीय महिला को मिला मंदिर में प्रवेश

तमिलनाडु की एक महिला को शनिवार को सबरीमाल मंदिर में काफी विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रवेश दे दिया गया। दरअसल, अपने परिवार के साथ आई इस महिला श्रद्धालु को प्रदर्शनकारी पहले 50 साल से कम आयु का मान रहे थे। लेकिन जब उस महिला ने अपनी आयु 52 वर्ष होने का प्रमाणपत्र दिया तो उसे मंदिर में आकर पूजा करने की अनुमति दे दी गई।
52 वर्षीय लता अपने पति और बेटे के साथ इस प्राचीन पर्वतीय मंदिर के दर्शन करने आई थी। उसे बीच रास्ते में ही रोक दिया गया जब वह मंदिर तक जाने वाली 18 पवित्र सीढि़यां चढ़ने जा रही थी। लेकिन रजोधर्म वाली महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को लगा कि उस महिला की आयु 50 साल से कम है। इस विवाद को शांत करने के लिए जब केरल के भाजपा नेता के.सुरेंद्रन और अन्य ने मामले में दखल देकर लता का परिचय पत्र देखा तो उसके बाद उन लोगों ने उसे मंदिर प्रांगण में प्रवेश की अनुमति दे दी।

More videos

See All