मध्यप्रदेश: भाजपा को फंसता देख कांग्रेस में टिकट उम्मीदवारों की लगी लाइन, बढ़ी उलझन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनावी सर्वे के अनुमानों में सत्ता विरोधी लहर है और भाजपा के खिलाफ जनता का मूड दिख रहा है। प्रदेश में कांटे की टक्कर और कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस पार्टी में टिकट के दावेदारों की भी भरमार हो गई है। लेकिन बड़ी तादाद में टिकट मिलने की आस लगाए उम्मीदवारों के बीच जिताऊ उम्मीदवार का चयन कांग्रेस के लिए चुनौती बन गई है। 
कांग्रेस प्रदेश में भोपाल और इंदौर की आधा दर्जन सीटों सहित करीब 20 अहम सीटों में टिकट तय करने में उलझन में है। कांग्रेस से टिकट ना मिलने पर किसी अन्य राजनीतिक पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने की अफवाह भी फैलाई जा रही है। इस दबाव की राजनीति के मद्देनजर कांग्रेस ने तय किया है कि जिन सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा से असंतोष भड़क सकता है वहां टिकट का एलान बाद में किया जाएगा। 

More videos

See All