हायर सैकेंडरी पास है पंजाब के शिक्षा मंत्री, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

 पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी की शिक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़ें किए जा रहे हैं। कुछ लोग प्रचार कर रहे हैं कि ओ. पी. सोनी 10वीं  पास हैं और कर्इयों ने इस बात से असहमति जतार्इ है।

 उक्त तस्वीर में आप देख सकते है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हायर सैकेंडरी (+1) पास हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई 1974 में हायर सैकेंडरी स्कूल लोपोके से पास की थी। यह जानकारी ख़ुद ओ. पी. सोनी की तरफ से चुनाव कमीशन के पास जमा करवाए जाते हलफिया बयान में दी गई है, जिसकी फोटो कापी ख़बर में लगार्इ गई है। फिलहाल इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर सोनी की शिक्षा को लेकर कर्इ दिनों से चर्चा छिड़ी हुर्इ है। 

More videos

See All