टोला पार्टी को मिले 72 वोट, इंकलाब विकास दल 120 वोटों पर सिमटी

विधानसभा चुनाव में कई नए राजनीतिक दल मैदान में कूदने को आतुर हैं। यहां तक कि दूसरे राज्यों के राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त दल भी जोर आजमाइश की तैयारी में है, लेकिन इनका भविष्य राजस्थान में उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। दो-तीन पार्टियों को छोड़ दें तो पिछले विधानसभा चुनाव में अधिकांश पार्टियां अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब ही रहीं।
गैर मान्यता प्राप्त 5 राजनीतिक दल ऐसे भी रहे जिनमें से कोई एक पार्टी 200 वोट भी हासिल नहीं कर सकी थी। इनमें टोला पार्टी तो सिर्फ 72 वोटों पर ही सिमट गई थी। हालांकि, इस पार्टी ने एक ही प्रत्याशी मैदान में उतारा था। राज्य निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में इंकलाब विकास दल को 120 वोट, राष्ट्र भक्ति दल को 160 वोट, अंबेडकर समाज पार्टी को 182 वोट और केरल में राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 192 वोट मिले थे। इन चारों ही पार्टियों ने एक-एक सीट पर ही अपने प्रत्याशी उतारे थे। 

More videos

See All