रीवा में शाह बोले- ये चुनाव कांग्रेस को मध्य प्रदेश से मूल समेत उखाड़ फेंकने का है

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे का आज अंतिम दिन है। इस दौरान उन्होंने सोमवार को रीवा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। यहां भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, 'ये चुनाव कांग्रेस को मध्य प्रदेश से मूल समेत उखाड़ फेंकने का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी देश में घुसकर बम धमाके करने वाले घुसपैठियों को बचाने में लगी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना वोट बैंक मानती है लेकिन हमारे लिए ये देश की सुरक्षा का विषय है।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के बंटाधार सीएम के काल में 2,900 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता था अब 45,000 मेगावॉट का उत्पादन होता है। उनके राज में 45,000 किमी सड़कें थी जबकि अब 95,000 हैं। गेहूं का उत्पादन 49 लाख मीट्रिक टन था जिसे शिवराज जी ने बढ़ा कर 219 लाख मीट्रिक टन कर दिया है।'

More videos

See All