विधायिका रुपिन्दर कौर रूबी के विवाह में शामिल होने के लिए केजरीवाल पहुंचे संगरूर

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और पंजाब मामलों के इंचार्ज मनीष सिसोदिया आप की बठिंडा देहाती से विधायिका के विवाह में शिरकत करने के लिए संगरूर पहुंच चुके हैं। 
इस मौके पर उनके साथ संगरूर से सांसद भगवंत मान, विपक्ष के नेता हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा भी मौजूद हैं। संगरूर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के अध्यापकों को पूरी तनख़्वाह दी जानी चाहिए। यदि उन्हें पूरी तनख़्वाह नहीं मिलेगी तो वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगे। 

इस दौरान केजरीवाल ने बताया कि वह पराली जलाने के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिले थे। इस मुलाकात दौरान उन्होंने कहा था कि हम जो किसान पराली जला रहे हैं, उन्हें पराली न जलाने के लिए मुआवज़ा देंगे लेकिन दोनों ने अभी तक कुछ नहीं किया। 

More videos

See All