शिक्षक आंदोलन छोड़ स्कूलों की ओर करें रूख: सोनी

पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने आंदोलनरत शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे आंदोलन का रास्ता छोड़कर शिक्षक धर्म निभाए। उन्होंने आज यहां अकाल अकादमी के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार चालू वर्ष में शिक्षा में सुधार लाने के लिये एक हजार करोड़ खर्च करने जा रही है ताकि बच्चों को क्वालिटी शिक्षा मिल सके और भावी पीढिय़ों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। 

सोनी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आ रहा है तथा प्राइमरी शिक्षा में सुधार को विशेष तरजीह दी जा रही है ।स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।स्कूलों में स्मार्ट स्कूल कक्ष बनाए जा रहे हैं और शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा रहा है । उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर बल दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को पक्का करने के बारे में फैसला उनकी राय लेने के बाद ही किया और 94 प्रतिशत शिक्षकों ने इस मामले में अपनी सहमति दी ।

More videos

See All