दिल्ली में गोजमुमो का स्थापना दिवस मनाने की अनुमति न देने पर सांसद को पहाड़ में न घुसने देने का आह्वान

नई दिल्ली में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग की उपस्थिति में पार्टी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर अनुमति न देने पर गुस्साए मोर्चा समर्थकों ने रविवार को दार्जिलिंग के चौक बाजार में क्षेत्रीय भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया का पुतला जलाया। इसके साथ ही सांसद को पहाड़ एरिया में न घुसने देने का आह्वान किया। 
बताया गया कि इस दिन पार्टी अध्यक्ष विनय तामांग दिल्ली के पार्टी समर्थकों के बीच जंतर-मंतर पर स्थापना दिवस को लेकर अपना वक्तव्य देने जा रहे थे, तभी दिल्ली पुलिस ने आकर रोक दिया। इसके बाद चौक बाजार में महकमा समिति के नेता अरुण छेत्री के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को गणतंत्र का हनन बताकर सांसद का पुतला जलाया गया।

More videos

See All