विधानसभा चुनाव VS भक्ति फैक्टर: शिव-राम के बाद नर्मदा भक्त राहुल गांधी!

देश के दोनों बड़े राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस मध्य प्रदेश फतह करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। नेता कई तरह के दाव चल रहे हैं। ऐसे ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के बीच धार्मिक शख्स के तौर पर प्रचारित किए जा रहे हैं। कभी वे शिवभक्त हो रहे हैं तो कभी राम भक्त। राहुल फिर एमपी आ रहे हैं इस दौरान वे नई भूमिका में नजर आएंगे। राहुल के दौरे को देखते हुए जबलपुर शहर पोस्टरमय हो गया है। खास बात ये है कि इन पोस्टर्स में उन्हें नर्मदा भक्त के रूप में दिखाया गया है। राहुल को अभी तक पार्टी की तरफ से शिवभक्त और रामभक्त के तौर पर प्रचारित किया जा रहा था, और अब नंबर नर्मदा भक्त का है। 

दरअसल अपने जबलपुर दौरे के दौरान राहुल गांधी नर्मदा नदी के तट ग्वारी घाट भी जाने वाले हैं। इससे पहले भोपाल में लगे होर्डिंग में राहुल को शिवभक्त बताया था, तब वह अमरनाथ की यात्रा से लौटे थे, उसके बाद उनका चित्रकूट जाना हुआ तो वहां रामभक्त पंडित राहुल के पोस्टर लगे थे और अब जबलपुर आ रहे हैं तो उन्हें नर्मदा भक्त बताया गया है।

More videos

See All