प्रधानमंत्री मोदी आज अजमेर में, BJP का दावा 3 लाख लोग आएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी ऐसे समय में अजमेर आ रहे हैं जब राज्य में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा होने वाली है। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चार अगस्त से शुरू हुई गौरव यात्रा का समापन भी इसी जनसभा के साथ होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारिया पूरी कर ली है।तीस हजार मुस्लिम जुटने का दावा।

पीएम मोदी इस जनसभा में अजमेर संभाग के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है। जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अजमेर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ 52 हजार बूथ अध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान इस कार्यक्रम की योजना बनी।भाजपा का दावा तीन लाख लोग आएंगे।

More videos

See All