दायित्व निर्वहन के बजाय निहित स्वार्थों की पूर्ति में लगी हैं मुख्यमंत्री : सचिन पायलट

 सरकारी संवेदनहीनता व संवादहीनता के कारण रोडवेजकर्मी हड़ताल पर हैं और इससे लगभग 10 लाख यात्रियों को असुविधा हो रही है, परंतु रोडवेज में कार्यरत कर्मियों व सेवानिवृत्त कार्मिकों के खिलाफ सरकार ने जो रवैया अपनाया है, वह बताता है कि सरकार कर्मचारी विरोधी है और उनकी समस्या का निदान नहीं करना चाह रही है। यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों के धरनास्थल सिंधी कैम्प बस स्टैंड पहुंचकर उन्हें संबोधित करते हुए कही।

पायलट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 18 दिन से प्रदेश की यातायात व्यवस्था ठप पड़ी है और राजधानी में सरकारी परिवहन ठप हैं, परंतु आमजन से जुड़ी इस सेवा के प्रति सरकारी उदासीनता से स्पष्ट होता है कि सरकार को प्रदेश की जनता व कर्मचारियों से कोई सरोकार नहीं है। 

More videos

See All