पीएम मोदी को पीड़ा सुनाने अजमेर जाएंगे सरकार से नाराज एक लाख मंत्रालयिक कर्मी

लंबे समय से अपने वेतनमान के लिए संघर्षरत मंत्रालयिक कर्मचारियों में सरकार की वादाखिलाफी से आक्रोश है। ज्ञातव्य है कि पिछले 14 दिन से प्रदेश के एक लाख मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं, जिससे 132 विभागों से जुड़े सभी कार्य पूर्णतया ठप हैं। 

50 हजार मंत्रालयिक कर्मचारी प्रदेश की राजधानी जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में शिप्रापथ थाने के सामने महापड़ाव डालकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, किन्तु सरकार की संवेदनहीनता इतनी कि अभी तक अपने ही द्वारा किए गए समझौतों पर आदेश जारी करने के सम्बन्ध में वार्ता तक नहीं की है। इससे आक्रोशित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री की अजमेर यात्रा में पहुंचकर अपनी पीड़ा उन्हें सुनाने का निर्णय लिया है। 

More videos

See All