शिवराज ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से मिलने दिल्ली पहुंचे। सीएम शिवराज के साथ विनय सहस्त्रबुद्धे, मंत्री विश्वास सारंग और एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। इस मुलाक़ात में मुख्यमंत्री ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस की शिकायत भी की है।  शिवराज ने कहा कि कांग्रेस चुनाव हार चुकी है, इसलिए पहले ही लोगों में सरकार के खिलाफ भ्रम पैदा कर रही है।

कांग्रेस झूठी शिकायत करने आयोग में या कोर्ट में जाती रहती है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस आयोग की छवि खराब करने में लगी है और प्रदेश को बदनाम कर रही है। शिवराज ने मांग की कि झूठी शिकायत करने पर कांग्रेस पर कार्रवाई हो।  जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज ने चुनाव से पहले नियम प्रक्रियाओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और इसके बाद कुछ सुझाव भी दिए।  शिवराज ने मतदाता सूची में दबाव के कारण छूटे नामों को सूची में शामिल करने और रात दस बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक समेत की मुद्दों पर आयोग को ज्ञापन सौंपा।

More videos

See All