सचिन पायलट ने पूछा सीएम राजे से 36वां प्रश्न

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शुक्रवार को 36वाँ प्रश्न पूछा है कि ‘‘किसानों के लिए कृषक सुरक्षा अधिनियम लागू करने और समर्थन मूल्य पर खरीद का स्थाई तंत्र विकसित करने के चुनावी वादे से मुकरने पर क्या आप गौरव महसूस करती हैं?’’

पायलट ने कहा कि भाजपा ने किसानों को कृषक सुरक्षा अधिनियम लागू करने और किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए सरकार का स्थाई तंत्र विकसित करने का वादा घोषणा पत्र में किया था और इस मुद्दे पर किसानों का समर्थन प्राप्त किया था.

परन्तु सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की और किसानों की आय, सुविधाएं और उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए कृषक सुरक्षा अधिनियम विधानसभा में नहीं लायी और इसके विपरीत भाजपा सरकार ने विधानसभा में राज्य के लिए एक ऐसा भूमि अधिग्रहण बिल तैयार किया

जिसका विरोध करने पर भू-स्वामी को तीन महीने की सजा का प्रावधान था, कांग्रेस के भारी विरोध के कारण बिल को प्रवर समिति को भेजा गया परन्तु भाजपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री के डर से कांग्रेस के विधायकों के उन सुझावों को नहीं माना 

More videos

See All