‘खून दे दियांगे पर देश दी मिट्टी नहीं दियांगे’

 खटकड़कलां में पत्रकार वार्ता में पंजाब के वन, सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यक व छपाई एवं लेखन सामग्री मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि स्कालरशिप राशि में गड़बड़ी करने वाली  शैक्षणिक संस्थाओं से पाई-पाई की राशि का हिसाब लेकर वसूल किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि पंजाब में इस शैक्षणिक सैशन के लिए 400 करोड़ रुपए की स्कालरशिप राशि जारी की जा चुकी है तथा 800 करोड़ रुपए की अगली किस्त भी तैयार है। धर्मसोत आज खटकड़कलां में शहीद भगत सिंह के 111वें जन्म दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भेंट करने के उपरान्त अपने विचार रख रहे थे। 
शहीदों की कुर्बानी के चलते देश को हासिल हुई स्वतंत्रता को संभाल कर रखने की जरूरत है। धर्मसोत ने शहीद भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह के स्मारक पर भी श्रद्धासुमन भेंट किए। पत्रकारों से शायराना अंदाज में बात शुरू करते हुए कहा कि ‘खून दे दियांगे पर देश दी मिट्टी नहीं दियांगे’। 

More videos

See All