राफेल को लेकर पवार के बयान पर NCP का यू-टर्न, कांग्रेस ने कहा- घोटाले की हो जांच

राफेल विमान खरीद मामले में NCP अध्यक्ष शरद पवार के साथ से सत्ताधारी भाजपा उत्साहित है। हालांकि पवार के बयान को भाजपा द्वारा हाथों-हाथ लेने के बाद पार्टी ने यू-टर्न ले लिया। NCP का कहना है कि पवार के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने गुरुवार को पार्टी के साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि NCP अध्यक्ष पवार के बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। मलिक ने कहा कि कुछ न्यूज चैनल और वेबसाईट जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं।
पवार ने राफेल विमान खरीद मामले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों पर शक नहीं किया जा सकता है। मलिक ने कहा कि न्यूज चैनल के संवाददाता ने पवार से इंटरव्यू के दौरान राफेल विमान खरीद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि राफेल को लेकर सरकार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जा रहा है। इससे राफेल को लेकर हुए फैसले की विश्वसनियता प्रभावित हो रही है। राफेल को लेकर लोगों के मन में शंका पैदा हो रही है। पवार ने यह भी कहा कि राफेल प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार को संसद की संयुक्त समिति गठित करनी चाहिए। सरकार को इस बात का खुलासा करना चाहिए कि राफेल की कीमत क्यों बढ़ी और एचएएल कंपनी का ठेका क्यों रद्द किया गया?  
उधर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को महानगर में मोर्चा निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सी विद्या सागर राव से मुलाकात कर राफेल विमान खरीद मामले की उच्चस्तरिय जांच कराए जाने की मांग की। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष ओलांद के बयान की वजह से राफेल विमान खरीद को लेकर आशंका पैदा हो गई है। इस लिए इस मामले की उच्च स्तरिय जांच कराई जानी चाहिए।

More videos

See All