चुनाव से ठीक पहले प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुविधा में CM शिवराज

प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रमोशन में आरक्षण का विरोध करने वाले सपाक्स और प्रमोशन में आरक्षण के समर्थित संगठन अजाक्स दोनों ही संगठनों ने देश की शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत किया है, लेकिन यह फैसला मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के लिए नया सिरदर्द बन गया है.
दरअसल, पदोन्नति में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है जिसके बाद राज्य में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का संगठन अजाक्स ने इस फैसले का स्वागत किया है. अजाक्स के महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करें और प्रमोशन में रिजर्वेशन देना एक बार फिर से शुरू करें.
दूसरी तरफ सवर्णों के संगठन सपाक्स ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए प्रमोशन में आरक्षण रोकने की मांग की है. सवर्णों के संगठन सपाक्स के अध्यक्ष एचएल त्रिवेसी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य में प्रमोशन में आरक्षण नहीं देने की अपील की है.

More videos

See All