कांग्रेस विधायक नसीम ने पूछा- क्या नागपुर के इशारे पर नहीं मिल रहा मुस्लिम आरक्षण?

मुस्लिम आरक्षण के लिए पुणे में मुक मोर्चा निकालने के बाद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। राज्य के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व कांग्रेस विधायक नसीम खान के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मराठा आरक्षण की तरह मुस्लिम समाज को भी 5 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाए।
मंत्रालय स्थित पत्रकार कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में नसीम खान ने कहा कि आघाडी सरकार ने मराठा समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों को 5 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया था। बांबे हाईकोर्ट ने भी शिक्षा के क्षेत्र में मुस्लिम आरक्षण को सही माना था। लेकिन मौजूदा फणवीस सरकार ने मराठा आरक्षण के लिए विधेयक पेश किया लेकिन मुस्लिम आरक्षण के लिए लाए गए अध्यादेश को विधेयक में तब्दिल नहीं किया। खान ने कहा कि रंगनाथ मिश्र व सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि मुस्लिम समाज काफी पिछड़ा है। उसे सरकार के सहयोग की जरूरत है। लेकिन यह सरकार मुस्लिम समाज की मांग मानने को तैयार नहीं है। अल्पसंख्यकों को लेकर शुरु सारी योजनाएं फिलहाल ठप हैं।

More videos

See All