महाराष्ट्र के केवल 84 लाख परिवारों को ही क्यों 'आयुष्मान भारत' के अधीन लाया गया ? : NCP

एनसीपी ने ‘महाराष्ट्र के केवल 84 लाख परिवारों को ''आयुष्मान भारत' स्वास्थ्य योजना में शामिल करने पर’ मंगलवार को केंद्र पर हमला बोलते हुए राज्य के अन्य गरीब परिवारों की उनके द्वारा अनदेखी किए जाने पर चिंता जाहिर की. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने राज्य की ‘महात्मा फुले जनारोग्य योजना’ का हवाला दिया जो गरीबी रेखा (बीपीएल) के नीचे के करीब 2.2 करोड़ परिवारों को सेवाएं सुनिश्चित करती है.
वरिष्ठ एनसीपी नेता अजित पवार, धनंजय मुंडे, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकांउटों पर पूछा,‘क्या सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे वाले अन्य 1.25 करोड़ परिवारों को नजरअंदाज किया है?’   नेताओं ने ‘पार्टी के 56-इंच के सीने वाले के लिए 56 प्रश्नों की मुहिम के तहत इस मुद्दे को उठाया, जो स्पष्ट तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में है.

More videos

See All