भाजपा के अरुणभाऊ अडसड विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

विधान परिषद की रिक्त सीट पर भाजपा उम्मीदवार अमरावती के अरुणभाऊ अडसड का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। सोमवार को अडसड ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे और उद्योग राज्य मंत्री प्रवीण पोटे-पाटील समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। चुनाव के लिए पर्चा भरने के आखिरी दिन तक केवल एक ही नामांकन पत्र आने से अडसड का निर्विरोध चुन लिया गया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 27 सिंतबर को की जाएगी। 
अडसड अमरावती से दो बार विधायक रह चुके हैं। उनकी पहचान पार्टी में ग्रामीण नेता के रूप में होती। भाजपा के वरिष्ठ नेता व तत्कालिन कृषि मंत्री पाडुंरंग फुंडकर के निधन से विधान परिषद की रिक्त हुई सीट पर पार्टी ने अडसड को मौका दिया है। विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत दानवे ने कहा कि अडसड ने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया। वे भाजपा कि स्थापना के समय से ही पार्टी के साथ हैं। दानवे ने कहा कि सूत मिल घोटाले को लेकर अडसड पर लगाए गए आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। पार्टी जांच परख करने के बाद ही किसी नेता को उम्मीदवारी देती है। 

More videos

See All