जनता के लिए ही काम करेंगे जनता के साथ ही आगे बढ़ेंगे : वसुंधरा राजे

 मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हम जनता के लिए ही काम करेंगेे और जनता के साथ मिलकर ही प्रदेश को और आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने बिना क्षेत्रीय भेदभाव के पानी, बिजली और सड़क सहित बड़ी संख्या में विकास कार्य करवाकर हर वर्ग को राहत पहुंचाई है।

राजे सोमवार को फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर में जनसभाओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आमजन की सरकार बनकर काम किया है और हमारी कल्याणकारी योजनाओं से किसानों और आमजन को बड़ी राहत मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वर्षों से कमजोर स्थिति में जीवनयापन कर रहे किसानों की तकलीफ समझी और उनके कृषि ऋण माफ किए। देश के इतिहास में पहली बार राजस्थान में 30 लाख किसानों के 9 हजार करोड़ रूपये के कृषि ऋण माफ किए गए। पिछले पौने पांच साल में हमने एक भी बार किसानों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि मार्च 2019 तक किसानों को 2 लाख और कनेक्शन दिए जाएंगे।

More videos

See All