राफेल पर अरुण जेटली की राहुल गांधी को दो टूक, कहा- सार्वजनिक संवाद कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं

राफेल डील का मुद्दा पिछले काफी दिनों से देश की राजनीति में छाया हुआ है। विपक्ष इस मामले पर लगातार सरकार को घेर रही है। वहीं सरकार भी बार-बार अपना रुख साफ करते हुए विपक्ष के दावों का खंडन कर रही है। इसी बीच राफेल को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम आरोपों के बावजूद यह सौदा रद्द नहीं होगा। उन्होंने राहुल गांधी से लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांद के दावों पर प्रतिक्रिया दी।
अरुण जेटली ने राहुल द्वारा पीएम मोदी को चोर कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'सार्वजनिक संवाद कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं है। आप कभी भी हग करलो, आंख मारलो फिर गलत बयान 10 बार देते रहो। लोकतंत्र के प्रहरी होते हैं लेकिन शब्दावली ऐसी हो जिसमें बुद्धि दिखाई दे। लोकतंत्र में आपके पास आलोचना का अधिकार है लेकिन शब्दों का इस्तेमाल संभलकर करना चाहिए।'

More videos

See All