सीलिंग के विरोध में व्यापारी करेंगे आंदोलन, 28 सितम्बर को दिल्ली बंद की घोषणा

व्यापारियों के संगठन कन्फ़ेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग की है. वहीं व्यापारिक संगठन ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को एक ज्ञापन भेजकर दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से बचाने के लिए अध्यादेश लाने की माँग की है. व्यापारियों की मांग है कि सरकार एक ऐम्नेस्टी स्कीम लाए जिसके अंतर्गत 31 दिसम्बर 2017 तक की यथास्तिथि को बरक़रार रखा जाए और इस तारीख़ तक जितने भी मामले हैं उन पर एक उचित पेनल्टी लगाकर उनको रेगुलराइस किया जाए.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में सीलिंग के अभियान को और तेजी से चलाए जाने की सभावना जताई जा रही है. ऐसे में व्यापारियों की ओर से एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि सीलिंग को लेकर आगामी 28 सितम्बर को दिल्ली व्यापार बंद का आवहन किया गया है. इसमें दिल्ली के सभी बाज़ार पूरे तौर पर बंद रहेंगे. 

More videos

See All