पीएम के आरोपों पर पटनायक का पलटवार,'पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बारे में सोचे केंद्र'

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ऐसा कहा होगा. पीएम मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पटनायक ने कहा कि केंद्र को इसकी बजाए कौशल मिशन और उज्जवला योजना में घोटाले के बारे में सोचना चाहिए. प्रधानमंत्री ओडिशा में तलचर और झारसुगुडा में दो जनसभाओं को संबोधित करने के लिए आए थे.
झारसुगुडा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा,‘असल में उन्हें अपने कौशल मिशन घोटाले और उज्ज्वला योजना घोटाले के बारे में सोचना चाहिए...उन्हें इस पर विचार करना चाहिए.’ बीजद अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण देश के लोगों को हो रहे नुकसान के बारे में भी केंद्र को गंभीरता से विचार करना चाहिए.

More videos

See All