मोदी का राजीव गांधी पर तंज, बोले- अब गांवों में पूरे 100 पैसे पहुंच रहे हैं

छत्तीसगढ़ दौरे पर शनिवार शाम जांजगीर जिले में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि गांवों में एक रुपए भेजो तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं। मोदी ने कहा कि आज गांवों में पूरे एक रुपये का काम हो रहा है। इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ी में जनता का अभिवादन किया। जय जोहार के संबोधन से अपनी बात शुरू की।
रुपए को पैसा बनाने का खेल 
  1. कांग्रेस के समय में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजा पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये रुपए को पैसे बनाने का खेल कौन करता था? गरीबों को घर देने के लिए चुनाव में वादे किए जाते थे। बाद में घर मिलता भी था तो बड़े बाबू के चपरासी को, नेताजी के घर साफ-साफाई करने वाले को। 
  2. गरीब कर्ज लेकर किसी तरह घर ले लेता था। करप्शन इतना था कि कर्ज नहीं चुका पाने के कारण मकान उसकी को वापस करना पड़ता था। मजबूरन गरीब को फुटपाथ पर रहना पड़ता था। तब मैंने तय किया न मेरी जात का होगा न पात का। छत्तीसगढ़ का हर भाई-बहन मेरा-भाई बहन होगा। योजना का लाभ सबको मिलेगा।

More videos

See All