पीएम मोदी पर इमरान खान की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, कहा- सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले

भारत के अमेरिका में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ होने वाले बैठक को रद्द करने के बाद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करने और विवादित टिप्पणी करने के बाद बीजेपी के अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, इमरान खान पाकिस्तान की सेना और आईएसआई के मुखौटे हैं और उन्हें भारत की सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में हम सिर्फ यही कहेंगे सूप बोले तो बोले, छलनी क्या बोले जिसमें एक हजार छेद है। जो देश आतंकवाद का जन्मदाता है उस पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है कि वो भारत सरकार और प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द बोले। यह हमें कभी स्वीकार नहीं हो सकता। सुरजेवाला यहीं नहीं रुके और कहा, भारत एक ऐसा देश हैं जहां हमेशा शांति और भाईचारा पनपा है जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवाद को ही बढ़ावा दिया है।

More videos

See All