राजनाथ सिंह की राहुल गांधी को सलाह, 'बिना सबूत आरोप लगाने से पहले सोचें'

 केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत राफेल मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आरोप नहीं लगाने की सलाह दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के हवाले से फ्रांसीसी मीडिया आयी खबर की पुष्टि से सच्चाई का खुलासा हो जाएगा.
ओलांद के हवाले से फ्रांस की मीडिया की खबर में कथित रूप से कहा गया है कि भारत सरकार ने 58000 करोड़ रूपये के राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अनिल अंबानी नीत रिलायंस डिफेंस को दसाल्ट एविएशन के साझेदार के तौर पर प्रस्तावित किया और फ्रांस के पास कोई विकल्प नहीं था.
राजनाथ सिंह ने  कहा,‘सरकार ने मुद्दे पर एक बयान जारी किया है. पहले खबर का सत्यापन होने दीजिए. उससे स्थिति स्पष्ट होगी, उससे सच्चाई का खुलासा हो जाएगा.’ गृह मंत्री यहां पर सहकारी समिति क्षेत्र की एक बैठक में शामिल होने के लिए आए थे. उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि उन्हें बिना सबूत के आरोप नहीं लगाने चाहिए.

More videos

See All