अजय भट्ट बोले, कैग रिपोर्ट से सही साबित हुए कांग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट से भाजपा के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप सही साबित हुए हैं। इस रिपोर्ट से साफ हुआ है कि कांग्रेस सरकार के समय की विभिन्न योजनाओं व कामकाज में 877 करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई। कांग्रेस के समय में शराब व खनन माफिया आदि को जिस प्रकार से लाभ पहुंचाया गया, उससे प्रदेश को भारी राजस्व की हानि उठानी पड़ी। जब कांग्रेस सरकार प्रदेश से विदा हुई तो वह भाजपा सरकार को खाली खजाना व बिखरी व्यवस्था सौंप कर गई।
कैग रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार गंगा स्वच्छता को लेकर पूरी तरह असफल रही। कैग के अनुसार 58.71 प्रतिशत बजट व्यय ही नहीं हुआ। विभिन्न स्थानों पर नालों को गंगा में गिरने से रोकने के लिए निर्धारित कदम उठाए ही नहीं गए। कांग्रेस सरकार की शराब माफियाओं से इतनी नजदीकियां थी कि शराब फैक्ट्रियों को मनमाने ढंग से शराब उत्पादन की छूट थी। 

More videos

See All