केंद्र के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, जारी किया पैसा

पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है. सरकार ने कहा कि वो किसानों से सीधे धान खरीदेगी. वहीं सरकार की खरीद पर किसान की उपज का पैसा 72 घंटे के अंदर सीधे किसान के बैंक खाते में पहुंच जाएगा. प्रदेश सरकार में मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक ने गुरूवार यह घोषणा की. वहीं सरकार ने इस योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए 4,646 करोड़ रुपये की राशी जारी भी कर दी है. प्रदेश सरकार जल्द ही इस योजना को शुरू करने के लिए किसानों के पंजीकरण का अभियान शुरू करेगी. इस योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए किसानों का पहचान-पत्र भी जारी किया जाएगा.

More videos

See All