शिक्षकों के बीच राहुल गांधी बोले, संघ की विचारधारा से नहीं चलेगा देश

 राजधानी में शिक्षाविदों के साथ बातचीत में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आपको लगता है कि आप लोगों पर एक विचारधारा थोपी जा रही है। मैं समझता हूं कि आपको लग रहा है कि आपकी स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है लेकिन आप अकेले नहीं है जो ऐसा महसूस कर रहे हैं। इस देश के मजदूर, शिक्षक और लगभग सभी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि ये देश ऐसा नहीं है जहां एक ही प्रकार का विचार सभी जगहों पर लागू हो सके।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी जब सत्‍ता में आए थे तो उन्‍होंने एक व्‍यक्ति को एसपीजी को प्रमुख चुना था। कुछ समय बाद उसने मुझसे कहा कि वह यह पद छोड़ रहा है। उसने कहा कि मुझे आरएसएस के लोगों की सूची दी गई है, जिसे भर्ती करना है, मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। उन्‍होंने कहा कि मैंने मोहन भागवत को सुना। उन्‍होंने कहा कि हम पूरे देश को व्यवस्थित करने जा रहे हैं। मिस्‍टर मोहन भागवत क्‍या आप भगवान हैं, देश खुद अपने को संगठित करेगा। अगले कुछ महीनों में आपका सपना चकनाचूर हो जाएगा

More videos

See All