बीसी खंडूड़ी को क्यों हटाया, मोदी सरकार दे जवाब : धस्माना

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जनरल भुवनचंद्र खंडूड़ी को मोदी सरकार ने रक्षा मामलों की संसदीय समिति से क्यों हटाया, इसका जवाब पीएम को देना चाहिए। राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम खंडूड़ी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने देश की सुरक्षा एवं रक्षा सौदों पर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे। इस पर उन्हें ही समिति से हटा दिया गया।

धस्माना ने कहा कि 13 मार्च 2018 को बीसी खंडूड़ी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रक्षा सौदे से लेकर देश की सीमाओं की सुरक्षा खामियों को रेखांकित किया था। सच्चाई सामने न आए, इसलिए बीसी खंडूड़ी को उनके पद से हटा दिया गया। जबकि, खंडूड़ी की ईमानदार छवि जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि राफेल डील पर भी मोदी सरकार कोई जवाब देना नहीं चाहती। जच्चा-बच्चा की मौत पर सीएम दें इस्तीफा

More videos

See All