US की नाराजगी के बाद भी भारत-रूस के बीच पाइपलाइन में अटके हैं कई प्रोजेक्ट

रूस से S-400 मिसाइल सिस्‍टम की खरीद को लेकर आंख दिखा रहे अमेरिका ने अब साफ कर दिया है कि यदि भारत इसमें आगे बढ़ा तो प्रतिबंध से नहीं बच सकेगा। इसको लेकर अमेरिका ने चीन को भी सख्‍त संदेश दिया है। गौरतलब है कि इस मिसाइल सिस्‍टम को लेकर दोनों देशों के बीच काफी समय से बातचीत चल रही है। पिछले दिनों निर्मला सीतारमण की विदेश यात्रा के दौरान भी इस सौदे को लेकर बात हुई थी। इसके बावजूद इस पर अब तक भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की चेतावनी को भी भारत पूरी तरह से दरकिनार नहीं कर सकता है।
ऐसा इसलिए भी है क्‍योंकि हालिया कुछ वर्षों में भारत और अ‍मेरिका के बीच कुछ विवादित मुद्दों के बावजूद संबंध बेहद मजबूत हुए हैं। पिछले दिनों अमेरिका ने भारत को जिस तर्ज पर अहम दर्जा दिया है यह उसका जीता जागता सुबूत भी है। ऐसे में भारत न तो रूस से सौदा रद कर सकता है और न ही वह अमेरिका से बिगाड़ना चाहेगा। ऐसे में भारत को कहीं न कहीं बीच का रास्‍ता जरूर तलाश करना होगा। यह रास्‍ता मुमकिन है कि आने वाले दिनों में तलाश भी कर लिया जाए।

More videos

See All