खैहरा की ओर से बुलाई सभी पार्टियों की मीटिंग ठुस: चीमा

 आम आदमी पार्टी से टूटे धड़े के नेता सुखपाल खैहरा की ओर से जीजा जस्टिस (सेवामुक्त) रणजीत सिंह की रिपोर्ट के हक में समर्थन हासिल करने के लिए बुलाई सभी पार्टियों की मीटिंग ठुस हो कर रह गई। मीटिंग में एक्का-दूक्का नेताओं को छोड़ किसी भी पार्टी के नेता ने हिस्सा नहीं लिया।

यहां जारी प्रैस बयान में शिअद के प्रवक्ता ने ‘आधी पार्टी मीटिंग करार दिया है, क्योंकि ‘आप’ के विधायकों व बड़े नेताओं ने भी मीटिंग से किनारा करने में भलाई समझी है।’ डा. चीमा ने कहा कि खैहरा ‘आप’ में पुराने साथियों को भी मीटिंग में शामिल नहीं कर सका जबकि सभी राजनीतिक पार्टियों व किसान यूनियनों को भी बुलाया था।

बैंस भाइयों से और कोई मीटिंग में शामिल नहीं हुआ। इससे साबित होता है कि खैहरा लोगों व राजनीतिक पार्टियों में विश्वसनियता गंवा चुका है। शिअद नेता ने कहा कि मीटिंग में सिर्फ ‘आप’ एम.पी. धर्मवीर गांधी, मोहकम सिंह व बैंस भाइयों की ही हाजरी साबत करती है कि मीटिंग लोगों की ओर से नकारा नेताओं का एकत्र था। 

More videos

See All