अर्जुन मोढवाडिया के आरोप साबित हुए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगाः बाबूभाई बोखिरिया

कांग्रेस ने गुजरात सरकार के एक पूर्व मंत्री पर अमूल जैसी संस्था का पिछले दरवाजे से निजीकरण करने का आरोप लगाया है। अमूल की सहयोगी संस्था पोरबंदर जिला संघ ने रोजाना दो लाख लीटर दूध प्रोसेस का काम एक कंपनी को सौंप दिया, जो सहकारी नियमों के खिलाफ है। जिला संघ को इसके बदले रोजाना लाखों का भुगतान करना होगा।
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पत्रकारों को बताया कि अमूल से जुड़े  छह सौ करोड़ का सालाना कारोबार करने वाले पोरबंदर जिला सहकारी संघ ने मिल्क प्रोसेस व पैकेजिंग का सकाम कामधेनु एन्टरप्राइजेज को सौंप दिया, जिसके बदले लाखों रुपये का दैनिक भुगतान करना पड़ेगा। कामधेनु कंपनी के सहभागी राज्य सरकार के पूर्व कृषि व पशुपालन मंत्री बाबूभाई बोखिरिया के करीबी लोग बताए जाते हैं। मोढवाडिया ने कहा कि अमूल की स्थापना पशुपालकों व दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा करने के लिए की गई थी, ताकि दुध उत्पादन, डेयरी प्रबंधन से लेकर वितरण तक बिचौलिए ना रहें।

More videos

See All