330 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

330 करोड़ रुपए से बनने वाले करमा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है। 23 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर करमा अस्पताल मैदान की सफाई पूरी कर ली गई है। आम लोगों के लिए 40 हजार वर्गफुट का वाटरप्रूफ पंडाल बन रहा है। पंडाल में 15 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 30X20 फीट का स्टेज बनाने का काम शुरू है। स्टेज से लाइव शिलान्यास कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। 
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करेंगे सीधे बातचीत
  1. बीएसएनएल की ओर से इंटरनेट एवं झारनेट की वैकल्पिक व्यवस्था हो रही है। पूरे पंडाल में पांच एलईडी टीवी सहित जनसंपर्क विभाग का एलईडी वाहन भी शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लगाया जाएगा।  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लोगों से सीधी बातचीत भी करेंगे, जिसकी तैयारी भी की जा रही है। ऑनलाइन शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य की शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक डा. नीरा यादव व विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा और कोडरमा सांसद डा. रवींद्र कुमार राय होंगे।
  2. 70 एकड़ जमीन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित
  3. हाल ही में केंद्रीय श्रम विभाग ने करमा अस्पताल की पूरी परिसंपत्ति सहित लगभग 70 एकड़ जमीन राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर हस्तांतरित किया है। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए 330 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम और जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी उपस्थित होगी। इसके अलावा उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी एम तमिल वाणन, कोडरमा सिविल सर्जन डा. हिमांशु शेखर बरवार सहित हजारीबाग प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे। 

More videos

See All