सचिन पायलट ने प्रदेश की मुख्यमंत्री से पूछा 30वां सवाल

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आज 30वां प्रश्न पूछा है कि रोडवेज हड़ताल के कारण प्रतिदिन लगभग 9 लाख यात्रियों को हो रही परेशानी एवं आमजन को निजी तथा लोक परिवहन सेवा के माध्यम से लुटने के लिए मजबूर करने पर क्या आप गौरव महसूस करती हैं?

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोक परिवहन सेवा के माध्यम से लाइसेंस देकर और राष्ट्रीयकृत मार्गों को अराष्ट्रीयकृत में जान-बूझकर बदलकर रोडवेज को डुबोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज के बेड़े में भाजपा सरकार बनने के बाद से नई बसों की खरीद नहीं की गई और पुरानी बसों के रखरखाव व मरम्मत के लिए बजट भी स्वीकृत नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने रोडवेज बस अड्डों को निजी कंपनियों को देने की बजट घोषणा करके अपनी पूंजीवादी सोच को उजागर कर दिया था, परंतु कांग्रेस तथा रोडवेज कर्मचारी आंदोलन के दबाव में यह जनविरोधी कदम नहीं उठा सके। 

More videos

See All