बिना महिलाओं की भागीदारी के चुनाव जीतना असंभव : राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिणी राजस्थान के सागवाड़ा पहुंचे हैं। यहां वह राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनजर आदिवासी मतदाताओं को जनसभा करके एक बार फिर से अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। जनसभा के लिए वह एक विशेष विमान के जरिए उदयपुर पहुंचे फिर यहां आए। अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि मैं चुनाव में अधिक महिला उम्मीदवारों को देखना चाहता हूं क्योंकि उनके बिना भारत में कुछ भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि एक दिन आप अपने फोन के पीछे 'मेड इन राजस्थान' लिखा देखो। 
इस दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ मौजूद है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगस्त में जयपुर में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के बाद राहुल की यह पहली चुनावी सभा है। आदिवासी जिलों को पहले कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता था लेकिन 2013 के चुनाव के दौरान यहां भाजपा को बढ़त मिली थी।

More videos

See All