बीजेपी के आंचल से आज़ाद हुए सुनील मिश्रा, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

प्रदेश में चुनावों के पास आते ही नेता अपनी पार्टियां छोड़कर दूसरे का हाथ थामने में लगे हैं। एससी एसटी एक्ट के विरोध के चलते बीजेपी के पूर्व विधायक ने इस्तीफा दे दिया। पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि एससीएसटी एक्ट के विरोध और कटनी के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। सीएम से कई बार वक्त मांगने के बावजूद उनकी किसी ने नहीं सुनी। जिसके चलते ही उन्होंने पार्टी से दूर हो जाना ही सही समझा।

साथ ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए एक बार फिर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की। गौरतलब है कि पिछले दिनों बसपा के कद्दावर नेता सुरेश सिंह ने भी बसपा का छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था। 

More videos

See All