किशन कपूर को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं करने देगी एबीवीपी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी की प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर ने कहा है कि किशन कपूर को प्रदेश के किसी भी शिक्षण संस्थान में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंत्री ने 11 सितंबर को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ दु‌र्व्यवहार किया। उनका व्यवहार नकारात्मक था। एबीवीपी ऐसा व्यवहार बर्दाशत नहीं करेगी। इस मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किशन कपूर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से माफी मांगें नहीं तो एबीवीपी अपना आंदोलन और उग्र करेगी। उन्होंने कहा कि नेताओं को मर्यादा में रहकर व्यवहार करना चाहिए।

More videos

See All