किसानों की समस्या सुनने गए कृषि मंत्री, कहा-किसानों की आय दोगुनी करने की कोशिश

हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ सोमवार को फरीदाबाद में किसानों की शिकायतें सुनने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ किसानों की शिकायतों का निपटारा किया बल्कि सरकार के कामकाज का ब्योरा भी दिया. ओपी धनखड़ ने कहा कि हम ग्रामीण विकास को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं, तभी हम प्रदेश के विकास के लिए काम कर पाएंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने पर सरकार का जोर है. हमने किसानों को तकनीकी शिक्षा देने का काम किया है. इसके अलावा हॉर्टीकल्चर को भी हम बढ़ावा दे रहे हैं.

More videos

See All