विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को सीएम का 'मनोहर' तोहफा, असंगठित मजदूरों के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड

भगवान विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को करनाल के हुडा ग्राउंड में मनाई गई. इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस समारोह में हजारों श्रमिकों ने भाग लिया.
मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर श्रमिकों के लिए सौगातों का पिटारा खोलते हुए कहा कि श्रमिक देश के भगवान है. इनके सहयोग के बिना कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने श्रमिक संबंधी घोषणाएं करते हुए कहा कि संगठित मजदूरों की तर्ज पर असंगठित श्रमिकों के लिए भी असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा.  इसके अलावा श्रमिक संगठनों के लिए पंचकूला में एक श्रम शक्ति भवन का निर्माण किया जायेगा.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हम भगवान विश्वकर्मा के अनुयायी हैं ऐसे में अंत्योदय योजना के तहत श्रमिकों का जीवन स्तर ऊपर उठाना और उनके हितों की रक्षा करना हमारा फर्ज है.

More videos

See All